गुलाना: अकोदिया मंडी में प्याज ने किसानों को रुलाया, लागत निकालना भी मुश्किल, भारी नुकसान
अकोदिया कृषि उपज मंडी में शनिवार को प्याज के भावों में भारी गिरावट दर्ज की गई। मंडी सचिव चंद्र सिंह परमार ने शनिवार शाम 7 बजे जानकारी दी। इससे किसानों को बड़ा नुकसान हुआ है। प्याज के दाम 7 रुपये प्रति किलोग्राम से गिरकर 4 रुपये 50 पैसे प्रति किलोग्राम तक पहुंच गए, जिससे किसानों के लिए लागत निकालना भी मुश्किल हो गया है।