झारखंड सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के निर्देश के आलोक में शीतलहर एवं अत्यधिक ठंड को देखते हुए गुमला जिले के भरनो सहित सभी श्रेणी के विद्यालयों में केजी से कक्षा 12वीं तक विद्यार्थियों की कक्षाएं 6 जनवरी से 8 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी।यह आदेश सरकारी,गैर-सरकारी सहायता प्राप्त,गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) सभी निजी विद्यालयों पर समान है।