मड़ियाहू: अयोध्या से लौटते समय हुए हादसे में जौनपुर के व्यवसायी की हुई मौत
सुलतानपुर में मंगलवार तड़के हुए भीषण सड़क हादसे में जौनपुर जिले के व्यवसायी दिनेश सिंह जो उमरायें इटायें, मड़ियाहूं के निवासी हैं, उनकी मौत हो गई। वह अयोध्या में अपने मित्र के बेटे के विवाह समारोह में शामिल होकर कार से वापस जौनपुर लौट रहे थे। हादसा चांदा कोतवाली क्षेत्र के ईशीपुर गांव के पास हुआ