गढ़ी: अगरपुरा में सड़क हादसे में तीन लोग घायल, मामले में दर्ज हुआ केस
Garhi, Banswara | Nov 24, 2025 गढ़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत अगरपुरा सड़क के पास सड़क हादसे मे टक्कर से बाईक सवार घायल होने के मामले मे गढ़ी थाने मे रिपोर्ट दी गई हे। सोमवार दोपहर 2:00 बजे मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थी धन्नालाल निवासी ओड़ा ने, गुजरात पासिंग वाहन द्वारा टक्कर से प्रार्थी सहित तीन जनें घायल होने को लेकर गढ़ी थाने मे रिपोर्ट दी हे। रिपोर्ट पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी हे।