बिछीवाड़ा: नेशनल हाईवे पर खजूरी के पास नारियल से भरी पिकअप डिवाइडर से टकराकर पलटी
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 48 पर खजूरी के निकट नारियल से भरी पिकअप अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इससे पिकअप में भरे नारियल सड़क पर बिखर गए। पिकअप चालक एवं खलासी को कोई चोट नहीं पहुंची। हादसे के बाद खजूरी स्थित काठियावाडी होटल का स्टाफ मौके पर पहुंचा तथा सड़क पर बिखरे पड़े नारियलों को एकत्र कर चालक व खलासी की मदद की।