मधुबनी जिले के फूलपरास अनुमंडल के लौकहा विधानसभा क्षेत्र से NDA समर्थित जदयू प्रत्याशी सतीश कुमार ने 25511मतो से जीत दर्ज की है। उन्होंने राजद के भारत भूषण मंडल को पराजित किया। सतीश साह दूसरी बार लौकहा से जीत दर्ज कर अपने पिता के बिरासत को बचाने में कामयाब रहे है।