बस्तर वन परिक्षेत्र के अंतर्गत बस्तर ब्लॉक के ग्राम सालेमेटा 02 जुनागुड़ा पारा के एक किसान के बाड़ी में बीती रात एक हिरण को अज्ञात जंगली जानवर के हमले का शिकार हुआ है। जंगल से भागकर अपनी जान बचाने गांव की ओर आया था। सरपंच राजेंद्र कश्यप ने शुक्रवार सुबह वन विभाग को जानकारी देने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी सहित वन अमला गांव पहुंचकर जांच में जूटा। यह अंदाजा ल