कुशीनगर जिले के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के शुक्रवार की शाम को नेबुआ–पनियहवा हाइवे पर नगर पंचायत छितौनी स्थित पेट्रोल पंप के पास एक भीषण सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार अज्ञात गन्ना लदी ट्रैक्टर-ट्राली की ठोकर से बाइक सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। रामनगर निवासी रंजन (35) और दिनकर (30) बाइक से पनियहवा की ओर जा रहे थें।