जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत शास्त्रीनगर ब्लॉक नंबर-2 की रहने वाली 60 वर्षीय वृद्ध महिला अमीना बीते 15 दिनों से लापता हैं। इस मामले को लेकर उनकी बेटी सबीला बीबी ने गुरुवार को 3:00 बजे एसएसपी कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा और मां को जल्द ढूंढने की गुहार लगाई। परिजनों ने 4 दिसंबर को कदमा थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।