बाटर बक्स रोड क्षेत्र में बिजली विभाग की टीम ने शुक्रवार दोपहर 12 बजे अचानक कार्रवाई की। एई टी.सी. कुशवाहा जॉन बन, टीम और गनमैन के साथ पहुंचकर बकाया बिल वालों को चेतावनी दी। उपभोक्ताओं को बताया गया कि सरकार की विशेष योजना के तहत 100% सरचार्ज माफ किया जा रहा है, इसलिए 31 तारीख से पहले बिल जमा कर लाभ लें।