बहराइच: बेरिया खलीलपुर के पास भीषण सड़क हादसा, बारात से लौट रही कार रोडवेज बस से टकराई, 4 लोग घायल, कार के उड़ गए परखच्चे
बहराइच‑गोंडा हाईवे पर बेरिया खलीलपुर के पास एक कार अनियंत्रित होकर रोडवेज बस के पीछे घुस गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के चारों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए और उन्हें बहराइच मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। सभी घायलों की स्थिति स्थिर बताई गई है। सीओ सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। वहीं उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।