परमवीर चक्र विजेता अल्बर्ट एक्का के पैतृक गाँव जारी में शहादत दिवस पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया। सर्वप्रथम उनके पुत्र भिन्सेन्ट एक्का और पत्नी रजनी एक्का ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद एल.आर.डी.सी बीडीओ थाना प्रभारी सीओ प्रमुख जीप सदस्य कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष निर्मलियापन किया लोगों ने कहा जारी का विकास ही शहीद को सच्ची श्रद्धांजलि होगी