निचलौल: ग्राम बैठवलिया नहर में अवैध खनन के आरोपियों ने धमकाकर ट्रॉली छुड़ाई
निचलौल थाना क्षेत्र के बैठवलिया नहर के पास खनन निरीक्षक अजीत कुमार द्वारा पकड़ी गई सिल्ट लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली को चार अज्ञात युवक चालक को धमकाकर छुड़ा ले गए। आरोपियों ने चालक से गाली-गलौज और धक्का-मुक्की भी की। घटना के बाद निरीक्षक ने चालक को पुलिस के सुपुर्द किया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर चार अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।