खजनी: खजनी थाना क्षेत्र में शिक्षक की मौत के चौथे दिन बेटे की तहरीर पर दो वाहनों के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
गोरखपुर के खजनी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में शिक्षक बिहारी की मौत के मामले में चौथे दिन मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मृतक के बेटे विकास कुमार सुबोध की तहरीर पर पुलिस ने रणविजय मौर्या और एक स्कूल वैन के खिलाफ केस दर्ज किया है।यह घटना 1 नवंबर को दोपहर 3 बजे के बाद खजनी-बांसगांव मार्ग पर भिउरी गांव के पेट्रोल पंप के पास हुआ था।