इस्माइलाबाद: इसमाईलाबाद- लोटनी गांव में पैट्रोल पंप डिलर्स दिलबाग गुराया ने कहा पैट्रोलियम मंत्रालय वायदे पर खरा उतरे
इसमाईलाबाद के लोटनी में ओंकार पंप पर बोलते दिलबाग गुराया ने कहा कि सात साल से सरकार पंप डिलर्स की कमीशन नहीं बढ़ा रही है। तेल के दाम कहीं से कहीं पहुंच गए। अब पैट्रोलियम मंत्रालय वायदे पर खरा नहीं उतरता तो सरकार को पंप मालिकों की अनिश्चितकालीन हड़ताल का सामना करना होगा।