लसाडिया: लसाड़िया उपखंड क्षेत्र के आणनंदियो का गुड़ा में चारभुजा मन्दिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन
सलूम्बर जिले के कूण पंचायत के आणनंदियो का गुड़ा गांव में चारभुजा मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। चारभुजा मंदिर की प्रतिष्ठा में रामदाता धुणी बम्बोरा के महंत दत्तगिरी महाराज के सांनिध्य में धार्मिक आयोजन सम्पन्न हुए। पण्डित गजेन्द्र चोबीसा ने बताया की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हवन अनुष्ठान का आयोजन हुआ।