बीनागंज विद्युत विभाग के सहायक प्रबंधक से प्राप्त जानकारी के अनुसार 7 दिसंबर शनिवार को पेंची गांव में 33 KV विद्युत लाइन पर AB स्विच एवं इंसुलेटर बदलने विद्युत मेंटेनेंस के चलते 33 केवी विद्युत लाइन बंद रहेगी, जिसके कारण बीनागंज नगर सहित नजदीकी क्षेत्र की विद्युत सप्लाई दोपहर 12:00 बजे से 3:00 तक बंद रहेगी कार्य को देखते हुए समय घटाया या बढ़ाया जा सकता