एनएच-522 पर हुटपा के पास दो सड़क हादसे, गैराज हुआ ध्वस्त, कार बिजली खंभे से टकराई। हजारीबाग-बगोदर मुख्य मार्ग (एनएच-522) स्थित हुटपा के पास दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाएं हुईं। सुखद पहलू यह रहा कि दोनों ही हादसों में किसी की जान नहीं गई और कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ। हालांकि, ट्रक की चपेट में आने से एक गैराज पूरी तरह बर्बाद हो गया, जिससे लाखों का नुकसान हुआ।