कपासन: कपासन में सगस जी बावजी धराया सवा क्विंटल बेसन से निर्मित अन्नकूट का भोग, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
कपासन में सगस जी बावजी धराया सवा क्विंटल बेसन से निर्मित अन्नकूट का भोग, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ ।रविवार स्थानीय गौतम आश्रम मार्ग स्थित सगस जी बावजी स्थानक पर रविवार शाम 5 बजे श्रद्धालु भक्तों की ओर से सगस जी बावजी की प्रतिमा को श्रृंगारित कर विशेष पूजा अर्चना के बाद महाआरती की गई। बाद में सवा क्विंटल बेसन से निर्मित पकौड़ी का प्रसाद अन्नकूट वितरित किया।