सदर तहसील क्षेत्र के,ब्लॉक राही के अंतर्गत आने वाले, छरहरा गांव में नहर कटने से हुए,जल भराव की समस्या को लेकर दर्जनों ग्रामीणों ने,गुरुवार को सड़क पर उतरकर,विरोध प्रदर्शन किया है।और समस्या से निजात दिलाए जाने की मांग की गई है,जिस पर तहसील प्रशासन ने बताया है।की टीम बनाकर भेज दिया गया है।इस पूरे मामले पर ग्रामीणों ने नाराजगी में अपना-अपना बयान भी दिया है ।