कुलां: भिरड़ाना गांव में लड़ाई झगड़े का मामला आया सामने एक घायल,अस्पताल में भर्ती
भिरड़ाना गांव में लड़ाई झगड़े का मामला सामने आया जिसमें एक व्यक्ति घायल हो गया जिसे नागरिक अस्पताल में लाया गया भाई जानकारी देते हुए घायल सुरेंद्र ने बताया कि वह गांव से बाहर ढानी में रहता है। वह अपने बाइक पर सवार होकर किसी काम से गांव में आया था। सुरेंद्र ने गांव के बख्तावर पर मार पिटाई की और उसके मोटरसाइकिल को भी तोड़ने का आरोप लगाया।