आलापुर: युद्ध स्तर पर जारी है गोविंद साहब मेले की तैयारी, मुख्य मंदिर को सजाने-संवारने में जुटे कारीगर
पूर्वी उत्तर प्रदेश के ख्यातिलब्ध गोविंद साहब मिले की तैयारियां अब अंतिम दौर में हैं। मंगलवार शाम 4 बजे महात्मा गोविंद साहब जी महाराज की समाधि स्थल पर बने विशाल मंदिर को सजाने संवारने का काम जारी रहा। मंदिर से जुड़े लोगों ने बताया कि यह काम अगले दो दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इसी के साथ मेले में बड़े पैमाने पर दुकानें पहुंच चुकी हैं।