बगोदर हजारीबाग रोड पर बबईया मोड के पास मंगलवार की शाम छह बजे तेज रफ्तार आपची बाइक अंनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया।घटना से बाइक सवार बगोदर के दो युवक गंभीर रुप घायल हो गये।घटना की सुचना मिलने पर बगोदर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों घायलो को स्थानीय लोगो को सहयोग से ईलाज के लिए बगोदर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेज दिया।