पीपलखूंट: वन्य जीवों के पिने के लिए वाटर हॉल में टैंकर से पानी भरकर विश्व पृथ्वी दिवस' मनाया
प्रादेशिक रेंज के क्षेत्रीय वन अधिकारी के तत्वावधान में ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए वन नाका आरामपुरा के वनक्षेत्र में बने वाटर होल की साफ-सफाई कराई गई । तथा टैंकर से पानी वाटर हॉल में डलवाया गया ताकी ग्रीष्म ऋतु में वन्यजीव व पक्षी अपनी प्यास बुझा सके। विश्व पृथ्वी दिवस के मौके पर वनखंड आरामपुरा के बांकली इलिया स्थित एनिकट के कुंड में टैंकर से पानी भरवाया गया ।