बागपत शहर की कोर्ट रोड पर सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब दो सांड आपस में भिड़ गए। मंगलवार को करीब सुबह 8:30 बजे मिली जानकारी के अनुसार दिन निकलते ही हुई इस घटना से सड़क पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। करीब 10 मिनट तक मुख्य मार्ग पर दोनों सांडों के बीच जोरदार लड़ाई चलती रही, जिससे यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इसी दौरान सड़क किनारे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई