हरिहरगंज थाना क्षेत्र के कौवाखोह स्थित एनएच-139 पर शुक्रवार की रात्रि 8 बजे एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। अनियंत्रित स्कॉर्पियो (जेएच03 एआर 6696) ने आगे चल रही पिकअप को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गए। हादसे में स्कॉर्पियो सवार खड़गपुर निवासी 30 वर्षीय सुनील राम की मौके पर ही मौत हो गई।