ललितपुर: तालाबपुरा डोंडाघाट में रहने वाले व्यक्ति के पशु बांधने वाले टपरे में लगी आग, धुंआ उठता रहा, वीडियो हुआ वायरल
शहर के मुहल्ला तालाबपुरा डोंडाघाट में रहने बाले व्यक्ति के पशु बाँधने बाले टपरे में लगी आग से धुँ धुँ कर जला, आगजनी की घटना से मोहल्ले में मची अफरा तफरी, आगजनी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पीड़ित ने सदर कोतवाली पुलिस को शिकायती पत्र देकर नामजद आरोपियों के खिलाफ उठाई कार्यवाही की मांग सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहर के मोहल्ला डोंडाघाट का मामला