भीम: भीम उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान ने संभाला पदभार
Bhim, Rajsamand | Sep 25, 2024 भीम उपखंड अधिकारी कुसुम लता चौहान ने बुधवार को पदभार संभाला।नव नियुक्त एसडीओ राजस्थान प्रशासनिक सेवा में सन 2019 के बैच की अधिकारी है तथा सोजत से स्थानांतरित होकर एसडीओ हसमुख कुमार के तबादला होने के बाद भीम में ज्वाइनिंग ली है।दफ्तर में कमान संभालकर मातहतो से मुलाकात कर बताया कि हर समस्या के तुरंत निस्तारण की प्राथमिकता रहेगी एवम् कर्मचारियों को आवश्यक