थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत चौकी के टापर गांव में घर के पास बने पानी के पशु हौज में डूबने से दो वर्षीय बच्ची रेमाली की मौत हो गई। बच्ची खेलते वक्त वहां पहुंच गई थी और पैर फिसलने के दौरान हादसा हो गया। बीएमओ डॉक्टर हेमंत रुनवाल ने बताया कि टापर गांव से एक बच्ची को उसके परिजन अस्पताल लेकर आए थे। बच्ची पशु हौज में गिर गई थी। जांच के बाद उसे मृत घोषित किया है।