मानपुर: ताला सर्किल के नायब तहसीलदार द्वारा ग्राम सुखदास के किसान के साथ झूमाझटकी का वीडियो हुआ वायरल,कार्यवाही की उठ रही मांग।
Manpur, Umaria | Jul 6, 2024 वायरल वीडियो-मानपुर तहसील कि ताला सर्कल में पदस्थ नायब तहसीलदार रविंद्र पटेल के द्वारा फरियादी किसान सूखी लाल साहू निवासी सुखदास के साथ झूमाझटकी कर मारपीट किए जाने के आरोप लगे हैं साथ ही फरियादी का मोबाइल लेकर संबंधित अधिकारी द्वारा सीएम हेल्पलाइन में दर्ज़ कराई गई शिकायत को जबरन कटवाने की भी बात सामने आई है जिस पर पीड़ित के परिजनों ने कार्रवाई की मांग की है