मड़ावरा: मड़ावरा में बस स्टैंड पर बस से बुलेरो कार की टक्कर, बुलेरो कार सवार बाल-बाल बचे
मड़ावरा में बस स्टैण्ड पर शुक्रवार को सुवह करीब 11 बजे एक बुलेरो कार बस में टकरा गयी। गनीमत रही कि बुलेरो कार सवार बाल बाल बच गए।बताया गया है कि बुलेरो कार से महिला क्रिकेटरों को बस में बैठालने के लिए गयी थी जब बुलेरो कार बस स्टैण्ड पर पहुँची तभी सामने से बाइक आ गयी जिसे बचाने के लिए चालक ने अचानक बुलेरो कार मोड़ दी जिससे वह बस में टकरा गई।