बदलापुर: एकडला गांव में जन सेवा संकल्प ट्रस्ट ने विधायक की मौजूदगी में गरीब बेटी के विवाह के लिए की आर्थिक मदद
बदलापुर तहसील क्षेत्र के सिंगरामऊ अंतर्गत आने वाले एकडला गांव निवासी चंद्रमणि की बेटी के विवाह में पहुंचे जन सेवा संकल्प ट्रस्ट के द्वारा विधायक रमेश चंद्र मिश्रा की मौजूदगी में गुप्त रूप से आर्थिक सहयोग किया गया। वही जिसके दौरान ट्रस्ट की पदाधिकारी अंबुज तिवारी अंकुश सिंह योगेश पांडे सुरेश चौहान तथा संजय मिश्रा सहित अन्य सदस्य मौके पर मौजूदरहे। वही जिसकी