आहोर: आहोर के भेसवाड़ा में निर्माणाधीन पुलिया पर चढ़ी कार, सांकेतिक बोर्ड न होने से हुआ हादसा
Ahore, Jalor | Dec 2, 2025 आहोर मार्ग पर भेसवाड़ा गांव के पास सोमवार देर रात को एक बड़ा हादसा टल गया। निर्माणाधीन पुलिया पर कोई चेतावनी बोर्ड नहीं होने से एक कार सीधे ऊपर चढ़ गई। घटना में वाहन पूरी तरह से सतिग्रस्त हो गया है। हालांकि कार सवारों को चोटे नहीं आई है ।पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों ने मंगलवार शाम 4:00 बजे बताया कि जांच की जा रही है।