माधौगढ़: नगर में खेल मैदान न होने से परेशान युवाओं ने एसडीएम को ज्ञापन दिया
माधौगढ़ नगर में खेल मैदान की वर्षों से चली आ रही कमी अब स्थानीय युवाओं के लिए गंभीर समस्या बनती जा रही है,नगर में उचित खेल मैदान न होने के कारण प्रतिदिन सुबह दौड़ करने वाले युवा मुख्य मार्ग का उपयोग करते है,यह मार्ग सीधे मध्य प्रदेश की ओर जाता है,जहाँ वाहनों की तेज आवाजाही रहती है।ऐसे में कई बार हादसे होने की नौबत आ जाती है,दिन बुधवार समय 11 बजे ज्ञापन दिया।