दनियावां: दनियावां में एनडीए कार्यकर्ताओं ने अरुण शाह की जीत का जश्न मनाया
Daniawan, Patna | Nov 15, 2025 बख्तियारपुर विधानसभा से एनडीए समर्थित लोजपा आर के उम्मीदवार अरुण शाह के विजयी होने पर एनडीए कार्यकर्ताओं ने दनियावां में बाजार में जश्न मनाया है। कार्यकर्ताओं ने जहां एक दूसरे को अवीर गुलाल लगाया है। वही एक दूसरे को मिठाई भी खिलाया है। दनियावां प्रखंड की जनता ने अपना बहुमूल्य मत अरुण शाह को देने के लिए आभार भी प्रकट किया है। अरुण शाह को जीत की बधाई दिया है।