करेरा: पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय में दादा-दादी और नाना-नानी दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय आईटीबीपी करैरा में दादा-दादी/नाना-नानी दिवस बड़े उत्साह,हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया।यह आयोजन हमारे जीवन में दादा-दादी और नाना-नानी के अमूल्य स्थान,उनके प्रेम,संस्कार और जीवनानुभवों के महत्व को समर्पित था।कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि सुरेश कुमार यादव,उप महानिरीक्षक आईटीबीपी करैरा विद्यालय के प्राचार्य अशोक कुमार रहे