पयागपुर: पटिहाट चौराहे से एंटी करप्शन टीम ने राजस्व निरीक्षक को ₹6000 की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार
पयागपुर के अमराई गांव निवासी दीननाथ की शिकायत पर मंगलवार दोपहर 2 :20 पर पटिहाट चौराहे से राजस्व निरीक्षक राम मिलन द्वारा जमीन पैमाईश की रिपोर्ट लगाने के नाम पर अमराई गांव निवासी ग्रामीण दीननाथ से 6 हजार रुपए की रिश्वत लेते समय एंटी करप्शन टीम के प्रभारी धनंजय सिंह टीम के साथ राजस्व निरीक्षक राम मिलन को गिरफ्तार कर लिया।