देवली: देवली में शादी समारोह में से ₹6 लाख से भरा बैग लेकर युवक फरार, खुशियों में पड़ा खलल, परिजनों के उड़े होश
Deoli, Tonk | Jul 12, 2024 देवली के समीप स्थित रामेश्वरम होटल एवं कानगढ मैरिज गार्डन में चल रहे शादी समारोह के दौरान एक अनजान युवक ₹6 लाख से भरा बैग लेकर फरार हो गया। उक्त घटना वीडियो फुटेज में दिखाई दे रही है, हालांकि युवक का चेहरा स्पष्ट नहीं दिख रहा है। शादी समारोह में आए पीड़ित महावीर मुंदड़ा के भतीजे राकेश कुमार ने बताया कि दुल्हन एवं दूल्हे के दोनों परिवार की उपखंड के घाड़ के है