दुधि: नाधिरा गांव में महिला बेर के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल, जिला अस्पताल किया गया रेफर
बभनी थाना क्षेत्र के नधीरा गांव में सोमवार की शाम एक महिला बेर के पेड़ से गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गईं। नधीरा निवासी 30 वर्षीय दशमत पत्नी मान प्रसाद अपनी बकरियों के लिए चारा काटने के उद्देश्य से घर के पास स्थित बेर के पेड़ पर चढ़ी थीं।पेड़ पर चारा काटते समय अचानक उनका संतुलन बिगड़ गया और वह लगभग 20 फीट नीचे जमीन पर जा गिरीं।