नवाबगंज थाना क्षेत्र के लव्वाबीपुर से तीन वर्ष पूर्व लापता हुआ किशोर के उन्नाव में मिलने से परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई। लव्वाबीपुर निवासी शेर सिंह का 12 वर्षीय पुत्र हरीश सिंह वर्ष 2023 में घर से नाराज हो कर लापता हो गया था। काफी खोजबीन के बाद पिता ने 4 जुलाई 2023 को थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।