मऊरानीपुर बिल्डिंग मटेरियल लेकर आ रहा एक कंडम ट्रैक्टर सुखनई नदी के घाट पर अनियंत्रित होकर पलट गया।ट्रैक्टर पर न तो रजिस्ट्रेशन था और न ही बीमा।गनीमत रही कि इस हादसे में किसी के चोटिल होने की सूचना नहीं है।घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।रविवार की सुबह लगभग 7 बजे स्थानीय लोगों के अनुसार घाट पर ढलान और असंतुलित लोड के कारण ट्रैक्टर का नियंत्रण बिगड़ा।