पातेपुर: पातेपुर के मरूई गांव में अतिक्रमणकारियों पर प्रशासन का बुलडोजर, ग्रामीणों ने किया हंगामा
पातेपुर प्रखंड के मरूई पंचायत के वार्ड संख्या 2 में भारत सरकार के अधिनस्त जमीन से अवैध अतिक्रमण हटाया गया। मजिस्ट्रेट के रूप में पातेपुर सीओ प्रभात कुमार पुलिस बल के साथ बुलडोजर लेकर अतिक्रमण हटाने पहुंचे थे। इस दौरान प्रशासनिक अधिकारियों को लोगों के आक्रोश का सामना करना पड़ा। लोगों का आक्रोश देख बुधवार की शाम 5 बजे मौके पर पहुंचे SDPO ने जमीन खाली कराया।