फुलवारी: फुलवारी शरीफ पुलिस ने वांछित अपराधी फारूक रज़ा उर्फ डब्लू को गिरफ्तार किया
Phulwari, Patna | Nov 19, 2025 फुलवारीशरीफ पुलिस ने आसूचना संकलन के आधार पर छापेमारी करते हुए अनुमंडल क्षेत्र के वांछित एवं टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल कुख्यात अभियुक्त फारूक रज़ा उर्फ डब्लू को नौसा मोड़ से गिरफ्तार किया है।गिरफ्तार आरोपी के पास से 02 मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं। इस संबंध में बुधवार की शाम 4 बजे उपरोक्त जानकारी SDPO शिवम धाकड़ ने बताया है।