मालथोन: मालथोन क्षेत्र के नोनिया बीट के जंगल में मिली प्राचीन बावड़ी, बनी लोगों की आस्था का केंद्र
Malthon, Sagar | Oct 13, 2025 मालथोन उत्तर वन परिक्षेत्र अंतर्गत नोनिया बीट के जंगल में इन दिनों एक प्राचीन बावड़ी चर्चा का विषय बनी हुई है। बताया जा रहा है कि यह बावड़ी अचानक जंगल के बीच दिखाई दी, जिसे लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं।स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि इस बावड़ी के जल से स्नान या सेवन करने पर कई प्रकार के रोगों से राहत मिल रही है।