बिलासपुर की जीवनरेखा खुटाघाट बाँध बिलासपुर की पहचान है। इंजीनियरिंग का बेजोड़ नमूना और प्रकृति का सुकून यही है खुटाघाट बाँध। 1961 में अपनी स्थापना के साथ ही यह बाँध न केवल सिंचाई और पेयजल का मुख्य स्रोत बना। बल्कि आज यह छत्तीसगढ़ की इंजीनियरिंग विरासत का एक गौरवशाली प्रतीक है।