थानेसर: NH-44 पर धंतौड़ी गांव के पास सड़क पर खड़े ट्रक से कार की टक्कर, चालक की मौत
पिपली-शाहाबाद जीटी रोड पर गांव धंतौड़ी के पास गंभीर सडक़ हादसा हो गया है। जहां नेशनल हाइवे पर पिपली से शाहाबाद की तरफ एक ट्रक बिना इंडिगेटर जलाए खड़ा था। जिस कारण करनाल की तरफ से शाहाबाद की तरफ आ रही कार खड़े ट्रक के पीछे जा घुसी। कार चालक कार में बुरी तरह से फंस गया। हेड्रा को मौके पर बुलाकर कड़ी मशक्कत के बाद फंसे व्यक्ति को कार से बाहर निकाला गया।