उंटारी रोड: अंडरपास निर्माण न होने से भदुमा रेलवे फाटक बना जाम का कारण, यात्रियों की बढ़ी परेशानी
अंडर पास निर्माण नहीं होने के कारण भदुमा रेलवे फाटक बना जाम का सबसे बड़ा कारण , मुख्यपथ के यात्रियों की बढ़ी परेशानी। मुगलसराय रेलखंड के सतबहिनी रेलवे स्टेशन ओर उन्टारी रोड रेलवे स्टेशन के बीच में स्थित भदुमा रेलवे फाटक इन दिनों जाम का सबसे बड़ा कारण बन गया है , मुख्यपथ से सफर कर रहे यात्रियों ने बताया कि लगभग सभी रेलवे फाटक पर अंडर पास निर्माण करा दिया गया।