सहार: ग्राउंड रिपोर्ट: NDA बनाम INDIA समर्थकों के भिड़ंत से दुलमचक गांव में दहशत, संघर्ष तेज, पुलिस कैंप तैनात
Sahar, Bhojpur | Nov 10, 2025 तरारी विधानसभा के दुल्लमचक गांव में हथियार के साथ पकड़े गए दो युवकों के पुलिस की गिरफ्त से भागने और बुथ 345 पर उपजे विवाद ने पूरे गांव में स्थिति बिगड़ गई थी। इसके बाद महागठबंधन एवं भाजपा समर्थकों के बीच जमकर बवाल हुआ था। इस दौरान एक पक्ष के लोगों के द्वारा भाजपा समर्थकों के इलाके के दर्जनों घरों को निशाना बनाया गया और कई गाड़ियों में तोड़फोड़ की गई थी।