धावडी लेम्पस पर इफको कंपनी से 935 बैग यूरिया उर्वरक प्राप्त हुआ जिससे क्षेत्र के कृषकों में खुशी की लहर दौड गयी। धावडी लेम्पस के अलावा जिले के अन्य लेम्पस यथा, भासौर में 890 बैग, कराडा में 835 बैग, पुनाली में 780 बैग, आसपुर जीएटीएल में 700 बैग यूरिया प्राप्त हुआ है जिसे कृषकों को शीघ्र वितरण किया जायेगा।