जामा प्रखंड के आसनसोल कुरूवा पंचायत क्षेत्र के कैराबनी गांव में सोमवार को 1:00 बजे शिव शक्ति महायज्ञ सह राम कथा वाचन व्यास गद्दी मंडप का जिला परिषद सदस्य कालेश्वर सोरेन द्वारा फीता काटकर विधिवत उद्घाटन किया गया।राम कथा सोमवार के दिन से शुरू होकर 9 दिनों तक चलेगी। प्रवचन करेंगे बाल संत बाबा त्यागी जी महाराज जिन्हें इंटरनेशनल भिखारी के नाम से पुकारा जाता है।